खगड़िया लोकसभा के महिषी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 5 हजार मतदाता वोट का किया बहिस्कार।
खगड़िया लोकसभा के महिषी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 5 हजार मतदाता वोट का किया बहिस्कार।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* खगड़िया लोकसभा के महिषी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 5 हजार मतदाता वोट का किया बहिस्कार।
*एंकर :-* महिषी प्रखण्ड के झाड़ा पंचायत के मतदाताओं ने वोट का किया बहिष्कार, आठ बूथों पर लगभग पांच हजार वोटर वोट का किया बहिष्कार। प्रशासनिक स्तर से मान मनौब्बल का कार्य जारी। सड़क निर्माण की लंबित मांग को लेकर वोटरों ने किया बहिष्कार।
दरअसल मामला खगड़िया लोकसभा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में महिषी प्रखण्ड के झाड़ा पंचायत का है जहां दशकों से लंबित सड़क निर्माण कार्य को लेकर आक्रोशित मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग करने से किया इंकार। मौके पर मौजूद मतदाता गंगाधर मुखिया एवं सुरेश पासवान ने कहा कि हमलोग कोशी तटबंध के अंदर के रहने वाले है हमलोगों का सड़क के अभाव में आवागमन बाधित है जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है चाहे मरीज को इलाज के लिए बाहर ले जाना हो और इसके लिए हमलोगों ने हमेशा आवाज उठाया बावजूद सुनवाई नही हो रही है ऐसी स्थिति में जब सरकार हमलोगों को नहीं देखेगा तो वोट देकर ही क्या करेंगे। आज हमलोगों ने वोट का बहिष्कार कर अपना विरोध प्रकट किया है जब तक समस्या का निदान नहीं होगा हमलोग वोट नहीं करेंगे।
वहीं वोट बहिष्कार के बावत जब जिलाधिकारी वैभव चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वोट देना लोगों की स्वेच्छा की बात है जबकि स्वीप कार्यक्रम का एक्टिविटी भी वहां करवाया गया था। लोगों को कन्विंस भी किया गया है। और कुछ जगहों पर वोटिंग का कार्य किया भी गया है।और अंतिम स्थिति शाम तक स्पष्ट हो पायेगा कि क्या वहां है दिक्कतें। और जो भी वहाँ होगी दिक्कतें उसका निराकरण किया जाएगा।
फिलवक्त वहां वोट बहिष्कार के निर्णय पर ग्रामीण अडिग है वही प्रशासन अंतिम स्थिति तक वोटरों को मनाने में जुटा है।
Subscribe to my channel



