एडवोकेट कॉन्फ्रेंस आफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वकील सम्मेलन !
एडवोकेट कॉन्फ्रेंस आफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वकील सम्मेलन !

दिल्ली_____
एडवोकेट कॉन्फ्रेंस आफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वकील सम्मेलन !
एडवोकेट कॉन्फ्रेंस आफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वकील सम्मेलन *2023* 10 दिसंबर *2023* को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर दिल्ली में हुआ इस अत्यंत महत्वपूर्ण सम्मेलन में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी सीपीजे स्कूल ऑफ़ लॉ को एस आई नेशनल प्राईड अवार्ड *2023* से सम्मानित किया गया उद्योगपतियों ने फ्रेंचाइजी खुदरा विक्रेताओं और प्रभावशाली लोगों की एक श्रृंखला ने भाग लिया यह एक बहुत ही सफल आयोजन था उखाणे उल्लेखनीय वक्ताओं में देश की कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल में उपस्थित थी जैसे कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलीविजन के अध्यक्ष संदीप कुमार वह पूर्व न्यायाधीश श्री हरभजन सिंह सिद्धू पद्मा श्री राम बहादुर राय पूर्व न्यायाधीश श्री तलवंत सिंह इसमें बार काउंसिलऑफ दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष श्री मुरारी तिवारी कई प्रमुख विभागों के अध्यक्ष कई प्रमुख समाचार पत्रों के संपादकों ने भाग लिया यह एक उच्च गुणवत्ता वाला सम्मेलन था और इस सम्मेलन के लिए एडवोकेट्स कॉन्फ्रेंस आफ इंडिया टीम को मेरी ओर से बंधाई…!!!
एक खास रिपोर्ट….
Subscribe to my channel



