सहरसा बिहार जमीनी विवाद में घर पर छप्पर चढ़ाने को लेकर हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट। एक महिला हुआ घायल।घायल महिला सदर अस्पताल में भर्ती
जमीनी विवाद में घर पर छप्पर चढ़ाने को लेकर हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट। एक महिला हुआ घायल।घायल महिला सदर अस्पताल में भर्ती

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहरा)।
*एंकर :-* सहरसा जिले के महिषी थानां अंतर्गत सिरवार पुनर्वास गांव वार्ड 9 में देर रात बीते गुरुवार को तकरीबन एक बजे के करीब चोरी छिपे घर के ऊपर छप्पर चढ़ाने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट की गई ।जिसमें एक महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी।जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है।जहां जख्मी महिला इलाजरत है। जानकारी हो कि जख्मी महिला का नाम रेणु देवी है जो जिले के महिषी थानां क्षेत्र के सिरवार पुनर्वास गांव की रहने वाली बतायी जा रही है।कल देर रात तकरीबन एक बजे के आसपास विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष के रामपुकार यादव के द्वारा घर पर छप्पर चढा रहा था उसी दौरान एक पक्ष के रेणु देवी के द्वारा छप्पर चढ़ाने से मना किया उसी बात को लेकर विवाद उतपन्न हो गयी।विवाद उतपन्न होने के दौरान दूसरे पक्ष के रामपुकार यादव , रोहित यादव, अजय पासवान, गरेस पासवान ,जोगी पासवान के द्वारा एक पक्ष की महिला रेणु देवी के साथ जमकर मारपीट की गई।जो अभी गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती है। वहीं इस मारपीट की घटना को लेकर महिषी थानां अध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट की घटना घटित हुई है।जख्मी के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।जांच की जा रही है।जो भी इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया है उसे बख्सा नहीं जाएगा।
*BYTE :-* रेणु देवी घायल।
*BYTE :-* सनीचरी देवी परिजन।
Subscribe to my channel

