तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने एक कटघरा नुमा दुकान को तोड़ते हुए तीन लोगों को रौंद।
तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने एक कटघरा नुमा दुकान को तोड़ते हुए तीन लोगों को रौंद।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777.
*स्टोरी :-* तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने एक कटघरा नुमा दुकान को तोड़ते हुए तीन लोगों को रौंद।
*एंकर :-* खबर सहरसा से है जहाँ तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने एक कटघरा नुमा दुकान को तोड़ते हुए तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में तीन महिलाएँ घायल हो गई जिनमें एक कि स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड की है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड में एक तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहले एक कटघरा नुमा दुकान को से टकराई और फिर वहां पास में चापाकल पर कपड़े साफ कर रही तीन महिलाओं को रौंद दिया. घटना के बाद इलाके अफरा तफरी मच गई. वहीं घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर घटना के बाद आनन फानन सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया. घायलों में 55 वर्षीय नाजमा बेगम, 38 वर्षीय बीबी रौशन खातून और 27 वर्षीय संजीदा खातून शामिल है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्कॉर्पियो को जप्त कर आगे की कारवाई में जुट गई है.