
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* सुबह-सुबह गोली मारकर युवक की हत्या।
*एंकर :-* सहरसा सदर अस्पताल परिसर में आज सुबह-सुबह, बेखौफ अपराधियों ने एक सफाई कर्मी के सीने में गोली मार कर, मौतके घाट उतार दिया । घटना के बाद पूरे अस्पताल में अफरातफरी और भागम-भाग की स्थिति बन गयी । घटना की सूचना पर, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी जाँच में जुटे हैं ।
*VO :-* कोसी के पीएमसीएच कहे जाने वाले सदर अस्पताल में उस समय भगदड़ मच गई, जब मनोज मल्लिक के बेटे ऋषव मल्लिक को अपराधियों ने बेहद नजदीक से सीने में गोली मार कर, उसकी ईहलीला खत्म कर डाली । गोली की आवाज सुनते और खून से लथपथ ऋषव को देख कर, परिजन सहित आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, तो अस्पताल में मरीज के परिजन और स्थानीय लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति थी ।
*VO 1 :-* 21 वर्षीय मृतक युवक ऋषव के पिता बताते हैं कि रात में उनका बेटा अपने घर पर सोया था । अहले सुबह वह अपने घर से निकला था और अस्पताल के शौचालय की तरफ जा रहा था । इसी दौरान उनके बेटे कीगोली मार कर हत्या कर दी गयी । इस घटना से परिजनों के बीच बेहद दर्द का माहौल है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है ।
*BYTE :-* मनोज मल्लिक, पिता ।
*VO 2 :-* घटना से आक्रोशित लोगों को शांत कराने और घटना की तहकीकात के लिए, बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुँचे । अधिकारियों ने परिजनों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से गहन पूछताछ की । अधिकारी का कहना है कि जाँच चल रही है ।
*BYTE :-* खुशबू कुमारी, एसआई, सदर थाना, सहरसा ।
VO END : सहरसा में हत्या कोई बड़ी घटना नहीं है । यहाँ लगातार हत्याएँ हो रही हैं और पुलिस अधिकारी जाँच कर कारवाई करने का, तकिया कलाम पढ़ रहे हैं । जहाँ तक इस हत्या का सवाल है, तो इस घटना के पीछे के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है ।
Subscribe to my channel


