बाँदा अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
एंकर -बांदा अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी परिजनों ने गम्भीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती युवक कई बार कर चुका है फांसी का प्रयास
V/O-आपको बता दे पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के साड़ी गांव का है जहां के रहने वाले छोटे लाल पुत्र झंडू उम्र 30 साल ने अज्ञात कारणों के चलते सुने कमरे में जाकर फांसी का प्रयास कर रहे छोटे लाल उम्र 30 को परजनों ने देख लिया व गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।युवक फांसी क्यों लगा रहा है ये बात परिजन भी नही जानते है।इसके पहले भी युवक कई बार फांसी का प्रयास कर चुका है।युवक की शादी एक साल पहले हुई थी। पर कल किसी से भी कोई झगड़ा नहीं हुआ था युवक बताया जा रहा है कि नशे का आदी है और नशे की हालत में कई बार फांसी का प्रयास कर चुका है
वही राम किशोर ने बताया कि छोटेलाल अक्सर नशे में रहता है कल भी जब उसने फांसी लगाई तो नशे की हालत में था जैसे ही हम लोगों को जानकारी मिली दो को तो उसको उतार कर जिला अस्पताल ले आए हैं
बाइट- परिजन.