
विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ सुभाष जी सहरसा बिहार
सोनबरसा कचहरी पुलिस ने देर रात गश्ती के दौरान सोनबरसा कचहरी पसीखाना तिन मुहानी के पास से एक लक्जरी वाहन सवार चार युवकों को चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ़्तार किया।गिरफ्तार चारों युवक कुमेदान टोला से मुख्य सड़क के रास्ते सोनवर्षा कचहरी की ओर आ रहे थे।जो पुलिस की गस्ती गाड़ी देख बचने का प्रयास किया।लेकिन पुलिस ने संदिग्ध देख गाड़ी रोक कर दिया।और तलाशी ली तो चार बोतल अंग्रेजी शराब गाड़ी से बरामद हुई।थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने सुजूकी स्पाईसो वाहन सवार पांच युवकों को इम्पेरियल ब्लू के 175 एम एल का चार बोतल व्हिस्की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार युवक में सदर थाना क्षेत्र के रूपनगरा भेड़धरी के सुवंत कुमार,धमसैनी के
अभिनंदन कुमार,सुलिंदाबाद के अमित कुमार एवं सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी मदन कुमार शामिल है।गिरफ्तार युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर वाहन को जप्त कर लिया।और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है
Subscribe to my channel


