वजीरपुर राजस्थान गौ कशी को लेकर सौपा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
गौ कशी को लेकर सौपा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
गौ कशी को लेकर सौपा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
महेश चन्द्र शर्मा,
वजीरपुर, कस्बे में गौ भक्तों के साथ हिंदू सामाजिक संगठनों द्वारा जिला सवाई माधोपुर व अन्य स्थानों पर गौकशी के दोषियों को सजा दिलाने तथा ठेकेदारों व उसके साथियों को गिरफ्तार करने तथा सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी तय करने को लेकर सोमवार को उपखंड अधिकारी जवाहरलाल जैन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। गौ भक्त हनुमान सिंह जाट ने बताया कि दौलतपुर रोड स्थित नगर परिषद गंगापुर सिटी के कचरा गांव के पास सदर थाना पुलिस की नाक के नीचे गोकशी की घटना समस्त हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है गो का स्वभाव द्वारा जिंदा एवं मृत गाय का मांस निकालने पर खरीद-फरोख्त करने के मामले में प्रथम दृष्टा यह लगता है कि मामला काफी लंबे समय से चल रहा था पुलिस की खुफिया तंत्र एवं बीड अधिकारी की जानकारी में नहीं हो ऐसा मुमकिन नहीं है अगर पुलिस को इससे अनभिज्ञ की तो पुलिस प्रणाली किए नाकामी नजर आती है इसकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए । इधर ठेकेदार अली हुसैन अपने आप को मृत मवेशियों के ठेकेदार बताते है । जबकि नगर परिषद द्वारा किसी प्रकार का ठेका देने से इनकार किया जा रहा है। जिसकी जांच होनी चाहिए। यह ठेकेदार स्वयं की होटल भी चलाता है । इसकी भी जांच होनी चाहिए । राजस्थान प्रदेश की गोवंश निर्देश कानून लागू होने के बावजूद भी कानून का उल्लंघन करने वाले लोग गोकशी कर रहे हैं। उन को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए । इसकी पालना की जिम्मेवारी सरकार उच्चाधिकारियों के नाते बनती है। इसकी जांच कर दोषियों को सजा दी जाए। लापरवाह अधिकारियों को निलंबित करने की मांग करते हुए यह ज्ञापन सौंपा गया है। इस अवसर पर बलराम सिंह धनवाल, विजय शर्मा श्यारोली लोकेश अग्रवाल पुष्पेंद्र अकोदिया, कपिल शर्मा, मोहित शर्मा, रघुकुल बडौली ,पंकज चौधरी, मोनू अकोदिया, कन्हैया जाट टीकाराम जाट तथा मोनू भट्ट आदि शामिल रहे।