Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फतेहपुर :रारी गांव के जंगल में एक 24 वर्षीय युवक की आज्ञात बदमाशों ने की हत्या

फ़तेहपुर उत्तर प्रदेश न्यूज़
फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ दर्दनाक हादसा अपराध को रोक पाने में पुलिस नाकाम, आये दिन हो रही हत्या, लूट, छिनैती, चोरी की घटनाओ में नहीं लग पा रहा अंकुश। किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव के जंगल में एक 24 वर्षीय युवक की सिर कुचलकर की अज्ञात बदमाशों ने हत्या। गोलू तिवारी निवासी रारी के रूप में हुई युवक की पहचान। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी। कब तक होते रहेंगे ऐसे हादसे कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी कब लगेगा ऐसे लोगों पर अंकुश कब सुधरेंगी फतेहपुर जनपद के कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से सभी ग्राम वासियों ने क्षेत्रवासियों ने निवेदन किया है यथाशीघ्र दोषियों को आरेस्ट कर जेल भेजें समस्त जानकारी मृत युवक के परिजनों द्वारा प्राप्त
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


