हरदोई : **सवायजपुर 33/11 पावर हाउस का बड़ा घोटाला**


**सवायजपुर 33/11 पावर हाउस का बड़ा घोटाला** तहसील सवायजपुर हरदोई की ग्राम पंचायत पाण्डेयपुर में मीटर लगाने को लेकर बड़ा घोटाला आया सामने, /आपको बताते चले कि पाण्डेयपुर में कुछ दिनों पहले कई मीटर तो लगा दिए गए, जिन्हें लगाने के लिए उपभोक्ताओं से नगदी राशि सत्यदेव (मुण्डेर)पावर हाउस सवायजपुर 1280,1500,2000,2200 रुपये लिए गए और बताया गया कि आपका मीटर अगले महीने में फीड जाएगा, उपभोक्ता अगले महीने की प्रतीक्षा करते रहे//लेकिन मामला उल्टा रहा मीटर की फीडिंग अगले महीने की बजाय आज तक नहीं हुये फीड , जब भी मीटर को लेकर अगर उपभोक्ता फोन करते हैं तो फोन उठता ही नहीं, अगर उठ गया तो सीधा साधा जबाब है कि समय लगेगा आखिर कब तक होगी फीडिंग मीटरों की //कई बार शिकायत करने पर ,कर्मचारियों को तोते की रट्टू भाषा है कि समय लगेगा// मीटर लगे हुए करीब 6 महीने हो गये लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ *आवाज इण्डिया लाईव अनूप कटियार**
Subscribe to my channel


