सहरसा के पहले ट्रैफिक डीएसपी के रूप में पदभार किया ग्रहण
सहरसा के पहले ट्रैफिक डीएसपी के रूप में पदभार किया ग्रहण

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा के पहले ट्रैफिक डीएसपी के रूप में पदभार किया ग्रहण।शहर को जाम से मुक्त करवाना पहली प्राथमिकता।डीएसपी प्रवीण कुमार।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिला मुख्यालय में पहले ट्रैफिक डीएसपी के रूप में प्रवीण कुमार ने पदभार किया ग्रहण।बीते रविवार को पहले दिन ही डीएसपी प्रवीण कुमार ने मीडिया से हुआ मुखातिब।उनकी पहली प्राथमिकता शहर को जाम से मुक्ति दिलाना है और साथ ही साथ लहरिया कट बाइक चलाना,ट्रिपल लोड,बिना हेलमेट का बाइक चलाना ,बुलेट बाइक में सेलेन्सर लगाना ये सब चीजों पर उनकी पैनी नजर बनी रहेगी।
वहीं ट्रैफिक डीएसपी के रूप में पहली बार नव पदस्थापित प्रवीण कुमार की माने तो कल ही मैंने यहां पदभार ग्रहण किया हूँ।और एक दिन में जो सूचना मिली जो यहाँ जाम की समस्या बहुत ज्यादा है ।रेल जो है शहर के बीचों बीच गुजरती है जिससे जाम की समस्या उतपन्न होती है।साथ ही साथ अभी जो इंटर का परीक्षा चल रहा है बच्चों सब का उसके लिए भी हमलोग जगह को चिन्हित कर लिया है जहां जाम की समस्या उतपन्न होती है वहां हमलोग काम कर रहे हैं।इसके अलावा जो विशेष ध्यान रहेगा शार्ट टाइम या लॉन्ग टाइम में बुलेट जो लोग चलाते है सेलेन्सर चेंज करवाकर ,लहरिया कट बाइक चलाते हैं ,ट्रिपल लोड बाइक चलाते हैं ,महिलाओं पर कमेंट करते है इनसब पर विशेष ध्यान रहेगा।फर्स्ट फेज में ही उनलोगों पर आज से ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।कल से आप को चेंज जरूर दिखेगा।
उन्होंने ये भी कहा लॉन्ग टर्म में धीरे धीरे हमलोग यहां के जो नगर वासी हैं उनके सहयोग से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएंगे और जाम से मुक्ति दिलवाएंगे।बहुत जल्द यहां के गणमान्य व्यक्ति जो है संबंधित लोग हैं ओटो चालक संघ के लोग हैं उनके साथ हमलोग मीटिंग करने वाले हैं।सभी लोगों से सुझाव लेंगे और हम भी बताएंगे जो कैसे काम करेंगे सभी के सहमति से इसपर काम करेंगे।साथ ही साथ जितने भी वरीय पुलिस अधिकारी है जैसे डीआईजी सर डीएम सर,एसपी सर,कमिश्नर मैम और पटना मुख्यालय से जो भी मार्गदर्शन मिलेगा उनके अनुसार काम करेंगे।
Subscribe to my channel



