सुपौल बिहार जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने महिला सहित वृद्ध को पीटकर किया घायल
जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने महिला सहित वृद्ध को पीटकर किया घायल

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के हिरापट्टी वार्ड नं0-12-में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों के द्वारा महिला सहित वृद्ध को घायल करने की है।
पीड़िता महिला ने बताया की मेरे नाम से जमीन था।
दबंगों ने मेरे जमीन पर जोड़ ज़बरदस्ती रात्रि समय खेत जोतकर दिन में धान की रोपाई कर रहा था।
सूचना मिलने के बाद जब मैं अपने जमीन पर पहुंचा तो देखा की मेरे जमीन में दबंगों द्वारा धान रोपाई की जा रही थी।
मेरे द्वारा जब धान रोपाई का विरोध किया गया तो दबंगों ने मुझ पर लाठी और लोहा रड से प्रहार कर घायल कर दिया।
इतना हीं मुझे जान से मारने की कोशिश की जा रही थी।
लेकिन मेरे वृद्ध पिताजी के द्वारा बचाया गया।
बाद पिताजी द्वारा मुझे बचाने के क्रम में दबंगों ने मेरे पिताजी पर भी दबिया फरसा से प्रहार कर घायल कर दिया।
बाद हल्ला मचाया गया तो ग्रामीणों द्वारा हम दोनों को त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में ईलाज के लिए पहुंचाया गया।
इलाज कराने के बाद थाना में आवेदन दिया गया।
वहीं जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, ने बताया की आवेदन मिला है एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में महिला और वृद्ध को न्याय मिल पाती है या फिर ऐसे हीं आए दिन महिला के साथ मारपीट होती रहेगी।
Subscribe to my channel



