पुलिस लिखे बुलेट सवार ने युवक को मारा ठोकर
पुलिस लिखे बुलेट सवार ने युवक को मारा ठोकर

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* पुलिस लिखे बुलेट सवार ने युवक को मारा ठोकर। सहरसा में हुआ हादसा, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां शुक्रवार देर रात को जिले के बलवा ओपी थानां क्षेत्र के बलवा हाट बाजार में एक 30 वर्षीय युवक को पुलिस लिखी बुलेट बाइक सवार व्यक्ति ने ठोकड मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से युवक का पैड़ टूट गया।जिससे युवक गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।जहां युवक इलाजरत है।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक का नाम हनुमान चौपाल है जिसकी उम्र तकरीबन 30 साल है और सहरसा जीले के महिषी थानां क्षेत्र अंतर्गत ऐनी गांव वार्ड नं 6 का रहने वाला बताया जा रहा है।जख्मी युवक अपने निजी काम से बलवा हाट बाजार आया था उसी दौरान तेज रफ्तार से पुलिस लिखा हुआ बाइक सवार व्यक्ति ने ठोकर मारकर फरार हो गया।जिससे युवक गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया।वहीं स्थानीय लोगों ने ठोकर मारकर भाग रहे बुलेट बाइक का नंबर नोट कर लिया है जिसका न बीआर 6166 है।
वहीं जख्मी युवक के परिजन प्रकाश चौपाल की माने तो बाजार में राशन दुकान पर जा रहा था मसाला खरीदने के लिए तो सामने से बुलेट गाड़ी आ रही थी तो वो साइड होकर खड़ा हो गया।उसी दौरान उक्त बुलेट सवार व्यक्ति ने ठोकड मार दिया।और घटना स्थल से फरार हो गया।ठोकड लगने से ये बुरी तरह जख्मी हो गया।उसके बाद जख्मी को लेकर नजदीक के पीएचसी ले गए जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां जख्मी युवक इलाजरत है।
वहीं बलवा ओपी थानां अध्य्क्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि बाइक की ठोकर लगने से युवक जख्मी हुआ है।आवेदन अप्राप्त है।आवेदन मिलने के उपरांत बाइक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel


