
शिकोहाबाद: पौध रोपित कर मनाया मातृ दिवस
शिकोहाबाद। रेंज एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग फिरोजाबाद के तत्वावधान में प्रभागीय निदेशक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पौध रोपित कर मातृ दिवस मनाया गया।
रेंज अधिकारी प्रवेंद्र कुमार ने मातृ दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा माता का स्थान सभी तीर्थों से ऊपर और पिता का स्थान सभी देवताओं से ऊपर होता है। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि वे अपने माता-पिता के साथ अच्छा व्यवहार करें।
उन्होंने कहा कि माता पिता को यादगार रखने के लिए पौध लगाएं। उनकी देखभाल करें। जिससे उन्हें उनके माता-पिता का स्मरण होता रहे। पौधों से वातावरण शुद्ध होगा और शुद्ध हवा मिलेगी।
इस अवसर पर शिवा पर्यावरण के सचिव रामप्रकाश गुप्ता ने पयावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा जंगल की हवा सौ मर्ज की दवा है। पौधे रोपित करने के लिए नारी शक्ति को भी जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रधान हरीमोहन, पंकज यादव, मान सिंह, मिथिलेश, रेशमा, संगीता, शकुंतला, विमला, हशन, शाहिवा, भगवान सिंह वन दरोगा, श्रीकिशन, ग्रीश चंद्र वन रक्षक, मनोज कुमार, चिंताराम आदि मौजूद रहे।
अंत में सभी ने मिलकर फलदार एवं छायादार 15 पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में रेंजर प्रवेंद्र कुमार ने सभी का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद आवाज इंडिया लाइव
Subscribe to my channel



