बदमाशों ने कंप्यूटर टीचर को मारी गोली
बदमाशों ने कंप्यूटर टीचर को मारी गोली
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बदमाशों ने कंप्यूटर टीचर को मारी गोली। जख्मी हालत में भर्ती, दोस्त के साथ जा रहा था। बाइक रोक पीछे से किया शूट।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ देर साम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक 25 वर्षीय कंप्यूटर टीचर को गोली मारकर जख्मी कर दिया।गोली टीचर को कमर में लगी है।जख्मी टीचर को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सहरसा के एक निजी नर्सिंग अस्पताल में भर्ती करवाया ।जहाँ जख्मी इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के दिघीया गांव स्थित मंदिर के पास की बतायी जा रही है।वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह दल बल के साथ निजी अस्पताल पहुंचकर तफ्तीश में जुटी।
वहीं जख्मी कंप्यूटर टीचर शीत कुमार की माने तो हम और मेरे साथ एक दोस्त था साथ में वो अपने गांव धकजरी जा रहा था।हम अपने चौक पर थे शिरादे पट्टी चौक पर।बसोना चौक पर मेरे साथी को कुछ लोग रोकने लगा तो वो वहां से भाग गया और रास्ते से फोन किया एक बाइक पर 3 लड़का है उसको पहचानिए तो कौन है मेरे साथ छिन्न छोड़ कर रहा था।हम मंदिर पर खड़े थे उसी दौरान जब तीनों मंदिर के पास आया तो उसको रोके।उसके बाद वो लोग हम पर गोली चला दिया।गोली कमर में लग गयी।
वहीं निजी अस्पताल पहुंचे सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह ने बताया कि आज दिघीया गांव में मंदिर के पास तकरीबन 7 बजे 2 युवक बाइक से आ रहे थे उसीमें लहरिया कट चलाने को लेकर आपस में बगझक हुआ।उसी बगझक के दौरान गाड़ी चलाते हुए स्थिति में लहरिया कट चलाने वाला में एक लड़का ने गोली चला दिया।गोली दूसरे लड़के को क़मर में लग गयी।वो लड़का जख्मी है जिसका इलाज नयाबाजार आयुष अस्पताल में चल रहा है।वो खतरे से बाहर है।अपराधियों के बारे में हमलोग पता कर रहे है।बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।