महासम्मेलन के माध्यम से स्वंय सहायता समूह को संबोधित करने के पश्चात
महासम्मेलन के माध्यम से स्वंय सहायता समूह को संबोधित करने के पश्चात

*👉 आवाज इंडिया लाइव *
*रेवाड़ी सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने “लखपति दीदी” महासम्मेलन के माध्यम से स्वंय सहायता समूह को संबोधित करने के पश्चात जनता टीवी से विशेष बातचीत करते हुए कांग्रेस पर कसा तंज कसते हुए कहा:- 10 वर्षों में संगठन तक नहीं बना पाई कांग्रेस*
*रेवाड़ी हरियाणा*
रेवाड़ी सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने “लखपति दीदी” महासम्मेलन के माध्यम से स्वंय सहायता समूह को संबोधित करने के पश्चात जनता टीवी से विशेष बातचीत करते हुए कांग्रेस पर कसा तंज कसते हुए कहा:- 10 वर्षों में संगठन तक नहीं बना पाई कांग्रेस
*कांग्रेस के नेता नहीं चाहते लोकसभा चुनाव लड़ना*
बीजेपी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वत भाजपा को बताया संगठनआत्मक पार्टी ने इस बार 400 पार का नारा दिया, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर की गई टिप्पणी पर कहां :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा देश है परिवार-यह भी कहा :- स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं का किया जा रहा है उत्थान महिलाओं को बनाया जा रहा है स्वालंबी लोकसभा चुनाव में महिलाओं की होगी बराबर की भागीदारी महिलाओं के सम्मान का ध्यान रखने का किया आवाहन पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी
महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सुना संबोधन बावल के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय(बाल ) में आयोजित किया गया था कार्यक्रम।
इस मौके पर लोकेश, सविता, अनु, रेखा राजगढ़, सुनीता बिदावास, बबीता पातुहेड़ा, मोनिका खंडोडा, सुशीला खेड़ा, ज्योति देवी व खामोश प्राणपुरा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही।
Subscribe to my channel


