आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

*संवाददाता :-* बिकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई। 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरफ ,एक टाटा मैजिक गाड़ी सहित एक कारोबारी हुआ गिरफ्तार। उत्पाद इंस्पेक्टर प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।फिर भी कारोबारी अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले ट्रक में तहखाना बनाकर शराब कारोबारी शराब का खेप मंगाते थे अब कोडीन युक्त कफ सिरफ भी छोटी गाड़ी में तहखाना बनाकर मंगवाते हैं।।इसी कड़ी में बीते कल मंगलवार को उत्पाद पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत कटहरिया टोला वार्ड नं 10 से 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरफ ,एक टाटा मैजिक गाड़ी सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।आज बुधवार को उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी का नाम दिलीप कुमार है जो जिले के कहरा प्रखंड के कटहरिया टोला वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है।बीते कल मंगलवार को उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कहरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटहरिया टोला में एक टाटा मैजिक गाड़ी जिसका नंबर BR 50 GA7784 कोडीन युक्त कफ सिरफ लेकर जा रहा है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी किया जहां भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरफ एक टाटा मैजिक गाड़ी बरामद किया साथ ही साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया।
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सघन छापामारी अभियान और वाहन जांच किया जा रहा है।इसी क्रम में एक टाटा मैजिक गाड़ी जिसमें गुप्त तहखाना बना हुआ था उसी में से भाड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह कारोबारी को जिले के कहरा वार्ड नं 10 से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर माननीय न्ययालय में भेजा जा रहा है।
Subscribe to my channel



