Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
नकाबपोश तीन की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने गैस एजेंसी भेंडर से 32 हजार रुपये लूट के दौरान पैर में मारी गोली
नकाबपोश तीन की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने गैस एजेंसी भेंडर से 32 हजार रुपये लूट के दौरान पैर में मारी गोली
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* नकाबपोश तीन की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने गैस एजेंसी भेंडर से 32 हजार रुपये लूट के दौरान पैर में मारी गोली।
*एंकर :-* सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलिंदाबाद के समीप तीन की संख्या में नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने राजा इंडियन गैस एजेंसी के भेंडर से 32 हजार रुपए लूट के दौरान पैर में मारी गोली। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है जहां जख्मी का इलाज चल रहा है। जख्मी का नाम कारी यादव जो की धमसेना गांव वार्ड 3 का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मामले में सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि 32 हजार लूट के दौरान गैस एजेंसी भेंडर के पैर में गोली मारी गई है जांच की जा रही है जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।