
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* जन अधिकार पार्टी ने दिया धरना। जाप नेता बोले-नीतीश सिर्फ नालंदा के सीएम,सहरसा में कोई विकास नहीं दिख रहा।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर सहरसा के स्टेडियम परिसर के बाहर एक दिवसीय महा धरना का कार्यक्रम अयोजित किया गया।इस महाधरना कार्यक्रम में जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजन यादव,समीर पाठक,जितेंद्र भगत ,शशि यादव,अब्दुस सलाम, मिथिलेश झा,विक्रम यादव,उमेश यादव,कमलेश्वरी यादव,दीपक झा सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
महाधरना कार्यक्रम में शामिल जन अधिकार पार्टी के नेता शशि यादव ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव के आह्वान पर आज कोशी,सीमांचल,और मिथिलांचल को विशेष पैकेज की मांग को लेकर सहरसा में एक दिवसीय महाधरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।हमारे नेता पप्पू यादव सहरसा में एम्स की मांग और ओवर बृज की मांग को लेकर बराबर आंदोलन करते रहे हैं।और हमलोग इन सब मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को मेमोरंडम दे रहे हैं पूरा करने के लिए।उन्होंने ये भी कहा कि आगे हमलोगों का कार्यक्रम तय है आगे भी लगातार हमलोग आंदोलन करते रहेंगे।
वहीं महाधरना कार्यक्रम में शामिल जन अधिकार पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष समीर पाठक की माने तो माननीय मुख्यमंत्री पूरे बिहार के मुख्यमंत्री होते है लेकिन हमें लगता है कि केवल वो नालंदा के मुख्यमंत्री है।जो भी विकास हो रहा है वो नालंदा और मिथिला में हो रहा है।सहरसा में कोई विकास दिख ही नहीं रहा है।इसलिए आज पप्पू यादव जी के आह्वान पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम किये है ।हमलोगों की मांग है सहरसा में एम्स की स्थापना हो और ओवर ब्रिज का निर्माण हो।
Subscribe to my channel



