Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सौर बाजार पतरघट मुख्यमार्ग पर ट्रक और बाईक के टक्कर से दो की मौत एक की स्थिति नाजुक
सौर बाजार पतरघट मुख्यमार्ग पर ट्रक और बाईक के टक्कर से दो की मौत एक की स्थिति नाजुक

*सौर बाजार पतरघट मुख्यमार्ग पर ट्रक और बाईक के टक्कर से दो की मौत एक की स्थिति नाजुक।*
*सुभाष कुमार राम प्रखंड संवाददाता पतरघट सहरसा बिहार*
सौर बाजार पतरघट मुख्यमार्ग पर शितलपट्टी के समीप ट्रक और बाईक के बीच जोरदार टक्कर से बाईक सबार दो की मौत एक की स्थिती नाजुक
मृतक पतरघट के जम्हरा बिंटोली निवासी नारायण साह एवं उनकी नतनी हैं।,जो कि सहरसा हटियागाछी से नारायण साह अपने पुत्री एवं नतनी को लेकर घर आ रहा था ,उसी दौरान ये घटना घटित हुआ, जानकारी पर सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने पहुंच कर ट्रक को लेकर भाग दिशा में पिछे कर ट्रक को पुलिस कस्ट्रडी मे लिया ,इसी दौरान मौके से ट्रक चालक ट्रक को छोरकर भागने मे कामयाब रहा ,पुलिस दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Subscribe to my channel

