फिरोजाबाद गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर के चित्र पर फूल माला अर्पित की गई
गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर के चित्र पर फूल माला अर्पित की गई

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
इस अवसर पर गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर के चित्र पर फूल माला अर्पित की गई सर्व प्रथम भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्य अमर टैगोर ने पुष्प माला अर्पित की एवं उनकी अमूल्य कृतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें गर्व फक्र व नाज है अपने अगृज पूर्वज पर दो राष्ट्रों के राष्ट्रीय गान के शिल्पी हैं टैगोर साहब । इसी क्रम में शक्ति दत टैगोर ने बताया कि प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता गुरूदेव टैगोर शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी कृतियां शिक्षाप्रद हैं। इसी क्रम में सुनील टैगोर ने बताया कि त्याग की मिशाल थे गुरूदेव टैगोर उपाधियों तक को नहीं लिया इंग्लैंड द्वारा दी गई। महान देश प्रेमी ,कवि नाटककार, एवं कुरीतियों, आडम्बर पाखण्ड जातिवाद प्रथा के घोर विरोधी थे हमारे आईडियल अग्रज पूर्वज हमें गर्व है जन गण मन रचियता पर। इस अवसर पर ब्रजपाल सिंह परमार ,राजन सिंह निषाद सभाषद,आशूचौधरी सभाषद,दीपक ठेनुआ, कवि रामराहुल , बिनोद शर्मा मैनेजर , अंकित, गोपाल, जीतेंद्र,संदीप,गजेंद्र सभाषद प्रतिनिधि ब्रजपाल सिंह, गिरवर निषाद, जे पी ठाकुर , सुरेंद्र सिंह,दादू,