Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

डीएलआरसी की बैठक जिला कलेक्टर की सभागार में संपन्न हुई

डीएलआरसी की बैठक जिला कलेक्टर की सभागार में संपन्न हुई

Spread the love

जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं डीएलआरसी की बैठक जिला कलेक्टर की सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीडी रेसियों के संबंध में कहा कि जितने भी कमर्शियल बैंक है उसने अच्छी वृद्धि की है भारतीय स्टेट बैंक की प्रगति ठीक नहीं है इसमें प्रगति कराएं उन्होंने एलडीएम को निर्देशित कीए कि एसबीआई व सेन्ट्रल बैंक मैनेजर की हर स्कीम में प्रगति ठीक नहीं है इनके एसएलबीसी व जोनल मैनेजर को पत्र लिखें। ओटीएस के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी बैंक मैनेजर को निर्देशित कीए कि ओटीस में कैंप लगाकर इसमें निस्तारण कराएं। जिला अधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड में यूको बैंक, केनरा बैंक, एसबीआई व यूनियन बैंक की प्रगति ठीक नहीं है इसमें प्रगति कराएं। डीसीएनआरएलएम को निर्देशित कीए कि स्वयं सहायता समूह में ग्रामीण महिलाएं रहती है उनको इतनी जानकारी नहीं रहती इसमें आप लोग सहयोग करें। पीएम सम्मान निधि के संबंध में जिला अधिकारी ने कहा कि सेकंड लोन जिसका पूरा हो गया है पोर्टल पर बंद करें जिससे की तृतीय किस्त भी जल्द से जल्द भेजा जाए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छी स्कीम है वेंडर जो साहूकारों के चंगुल में फंसे थे उनको बहुत लाभ मिल रहा है इसमें जो पेडेनेंसी है उसका निस्तारण कराएं। केसीसी पशुपालन में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कमर्शियल बैंक इसमें दो /दो केसीसी अगली मीटिंग तक करके आए । आरसेटी के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा की वायरिंग, ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रीशियन व अन्य जो ट्रेनिंग कर स्टूडेंट निकले हैं जिन्होंने अपना कार्य शुरू किया है उनकी पहचान कर उनकी प्रोफाइल बनवाएं उन्होंने यह भी कहा कि जो ट्रेनिंग कर रहे हैं उनके अपने बिजनेस सेट करेंगे तो आगे बढ़ेंगे जिससे कि जिले का विकास हो सकेगा । जिलाधिकारी ने कहा कि जो स्कीम चल रही है उसमें सुधार कराएं ताकि जिले की इकोनामिक बढ़े। उन्होंने कहा कि जितने भी बैंक योजनाओं में पीछे हैं उसमें प्रगति कराएं जो समस्या है उसे दूर करने की कोशिश करें । तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नाबार्ड द्वारा *संभाव्यतायुक्त ऋण योजना* नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
बैठक में एनपीए, एमएसएमई, फिशरीज, आधार सेंडिंग, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ओडीओपी आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई ।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, एजीएम आरबीआई श्री अनिल कुमार मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड श्री संदीप कुमार गौतम, डीसीएनआरएलएम श्री ओम प्रकाश मिश्रा, एलडीएम श्री तुलसीराम, उपयुक्त उद्योग श्री एस के केसरवानी सहित सभी बैंक मैनेजर उपस्थित थे।

*पत्रकार राजा पांडेय ब्यूरो चीफ चित्रकूट*

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com