सहरसा में जाप नेताओ ने इस अंदाज में मनाया पप्पू यादव का जन्मदिन लोगों ने खूब दिया आशीर्वाद।
सहरसा में जाप नेताओ ने इस अंदाज में मनाया पप्पू यादव का जन्मदिन लोगों ने खूब दिया आशीर्वाद।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा में जाप नेताओ ने इस अंदाज में मनाया पप्पू यादव का जन्मदिन लोगों ने खूब दिया आशीर्वाद।
*एंकर :-* गरीब मजलूम वंचितों की आवाज को बुलंद करने वाले एक ऐसे नेता का आज जन्मदिन है जिनका जन्मदिवस पूरा बिहार मना रहा है एक ऐसे नेता जिन्होंने न कभी दिन देखा और ना ही कभी रात बिहार में जब-जब कोई विपदा की घड़ी आती है तब बिहार का यह नेता हमेशा उन लोगों के साथ खड़े रहते है, किसी भी विवदा की घड़ी में आपको बिहार का यह नेता दिख जाएगा जिनका नाम है राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ।
बिहार का एक ऐसा नेता जो लोगों के दिलों में बसते हैं जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न जिलों में उनके चाहने वाले अलग-अलग अंदाज में पप्पू यादव का जन्मदिन मना रहे है कोई केक काट कर जन्मदिन मना रहा है तो कोई गरीबों के बीच जाकर उनके जरूरतमंद के सामानों को उपलब्ध करवा कर जन्मदिन मना रहे है ।
इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के युवा नेताओं के द्वारा सहरसा स्टेशन सहित विभिन्न चौक चौराहों पर मौजूद जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कर पप्पू यादव का जन्मदिन मनाते हुए दिखे ।
Subscribe to my channel


