समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने अपने काफिला के साथ जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने अपने काफिला के साथ जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

*जिला फिरोजाबाद से इस वक्त की आ रही है सबसे बड़ी खबर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने अपने काफिला के साथ जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन*
पूरा मामला जिला मुख्यालय दबरई फिरोजाबाद से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 22 12 2023 को
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने अपने काफिले के साथ जिला मुख्यालय दबरई पर संसद से विपक्ष के 143 सांसदों के निष्कासन के विरोध में सपा का धरना प्रदर्शन।
फिरोजाबाद के दबरई पर आज समाजवादी पार्टी ने संसद से विपक्ष के 143 सांसदों के निष्कासन पर धरना प्रदर्शन किया जिसमे पूर्व सांसद अक्षय यादव ने कहा की निष्कासित सांसदों ने संसद में जिस तरीके की घटना हुई सदन में जो दो लोग घुस आए सदन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ उस को लेकर निष्कासित सांसदों की संसद की सुरक्षा को लेकर सवाल किया उस पर सरकार जवाब दें। समाजवादी पार्टी ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी फिरोजाबाद को ज्ञापन दिया।
पूर्व सांसद अक्षय यादव ने कहा की आज हम अपनी मांगे रख रहे है और हमारी मांगे नहीं मानी गई तो जितने दिन हमे धरना करना पड़ेगा हम धरना देंगे।
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel


