महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई
महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई

महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
महामहिम राज्यपाल ने जल जीवन मिशन, समग्र शिक्षा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/ शहरी, मनरेगा योजना, अमृत सरोवर निर्माण, खेल मैदान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राज्य वित्त आयोग, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
महामहिम ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट भगवान श्री राम की पावन धरा है अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जो तीर्थ यात्री वहां पर दर्शन हेतु जाएंगे तो वह चित्रकूट अवश्य आएंगे परिक्रमा पथ तथा तीर्थ क्षेत्र की लगातार साफ-सफाई अच्छी होना चाहिए तीर्थ क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को भी प्लेस देकर स्वच्छता से जोड़ें उन्होंने कहा की परिक्रमा पथ पर कुंड में पानी नहीं है और साफ भी नहीं है उसे साफ सफाई कराया जाए तथा पानी भराए जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश नहीं देखना है दोनों तरफ के नगर पंचायत एक साथ मिलकर कार्य करें उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की मुख्य मंशा स्वच्छता ही है जो वह भी लगातार स्वच्छता पर कार्य कर रहे हैं उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि जितने बच्चे जन्म लिए हैं और वह 3 वर्ष के हो चुके हैं उन सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में शत प्रतिशत आना चाहिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की कोई भी परिवार अगर अन्य जनपद या बाहर किसी गांव में काम के लिए जा रहा है तो शिक्षकों को निर्देश दें कि वहां के विद्यालयों के अध्यापकों से संपर्क स्थापित कर वहां पर जो परिवार के बच्चे आपके विद्यालय में नामांकित है उनको वहां पर नामांकित कराकर शिक्षा ग्रहण अवश्य कराएं उन्होंने कहा कि *ऐसा कोई विषय नहीं जिसका हल नहीं निकल सकता कार्य करने की मंशा सही होना चाहिए*, उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाया जा रहा है यह एक व्यक्ति की सोच पर ही कार्य हो रहा है अगर आजादी के बाद से कोई सोचता तो आज यह दशा पानी के लिए नहीं होती पानी से ही तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है,*सोने से भी ज्यादा कीमती पानी हो गया है* जल बचाना बहुत जरूरी है जब सरकार बजट कार्य करने के लिए देती है तो कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, मातृ वंदना योजना, स्वच्छ शौचालय आदि यह सब योजनाएं आम जनता तक कैसे पहुंचे इस पर सभी को सोचना चाहिए तभी गरीबों को लाभ मिलेगा जिन कार्यों के लिए शासन से धनराशि मिलती है उसका समय से सदुपयोग करें लक्ष्य तय करते हैं लेकिन पहुंचने तक के लिए योजना बनाना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि भारत सरकार राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनता तक कैसे पहुंचे इस पर सभी अधिकारियों को कार्य करना है आंगनवाड़ी व विद्यालयों पर समय से बच्चों को दाखिला दिलाना चाहिए यह कार्य बाल विकास व बेसिक शिक्षा विभाग को अनिवार्य रूप से करना है इसमें परमीशन की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि आप सभी लोग हंसी-खुशी से कार्य करें कार्य को बोझ ना समझे जनता की सेवा में लगे रहे और जनपद को आगे बढ़ाएं मेरी यही सभी से गुजारिश है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि प्रत्येक गांव में जल जीवन मिशन के तहत जो कार्य कराए जा रहे हैं उसके संचालन के लिए जिम्मेदारी अवश्य तय की जाए ताकि लोगों को पानी मिलता रहे। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जल जीवन मिशन के कार्यों का भ्रमण कराया जाए तथा उनको पानी के बारे में विस्तृत जानकारी अवश्य दी जाए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के जो कार्य शेष हैं उनको पूर्ण किया जाए तथा मीनू के अनुसार बच्चों को मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण मिलना चाहिए स्मार्ट क्लास जो शुरू कराए गए हैं उसमें शिक्षकों को निर्देश दें की बच्चों को आगे बढ़ाकर पढ़ाई कराए, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ जो विकसित भारत योजना का कार्यक्रम चल रहा है उन गांव में कैंप लगाकर लोगों को लाभान्वित कारण प्रत्येक गर्भवती महिला का प्रसव शासकीय अस्पताल पर होना चाहिए यह सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बहुत अच्छी योजना है इसका सभी को लाभ दिया जाए छह रोगियों को गोद लेकर पोषण किसका वितरण कारण जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापार मंडल स्वयं से भी संस्थाओं आज के माध्यम से पोषण किट का वितरण कराया जा रहा है जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की वृद्धा पेंशन सभी को समय से मिलना चाहिए जो पत्र भर्तियां उनको भी लाभ दिलाया जाए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव पंचायत में पंचायत सहायक नियुक्त है उनके माध्यम से ही गांव की योजनाओं का लाभ लोगों को दिलवाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए की आंगनवाड़ी केंद्रों पर हाडकुक्ड योजना लगातार संचालित रहे कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाए जो आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद रिक्त हैं उनकी भर्ती कराई जाए भर्तियां न होने से कुपोषण बढ़ रहा है लर्निंग लैब भवन का सही तरीके से संचालन किया जाए।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने महामहिम राज्यपाल महोदया का बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि महोदया आप द्वारा जो बैठक में परिक्रमा मार्ग आंगनवाड़ी एवं शिक्षा विभाग के संचालन आदि योजनाओं के विकास पर जो निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने महामहिम राज्यपाल महोदया को एक जनपद एक उत्पाद के तहत स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से जनपद के पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
बैठक के पूर्व महामहिम राज्यपाल महोदया ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराएं जा रहे कार्यों के मॉडल को देखा एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री सुनंदू सुधाकरण से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, नमामि गंगे श्री सुनंदू सुधाकरण, उप जिलाधिकारी कर्वी श्री सौरभ यादव, अपर उप जिलाधिकारी श्री पंकज वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, जिला अभिषेक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीड़ी विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*जिला संवाददाता पं राजा पांडेय की खास रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



