भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगा गाली गलोज और मारपीट करने का आरोप
भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगा गाली गलोज और मारपीट करने का आरोप

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगा गाली गलोज और मारपीट करने का आरोप। सदर थाना में लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग।
*एंकर :-* ख़बर बिहार के सहरसा से आ रही है जहाँ भाजपा के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह पर सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यलय में स्वास्थ्य प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत अजय झा ने कार्यालय में आकर गाली गलौज सहित मारपीट का आरोप लगाया है। और सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कारवाई की मांग किया है। तो वहीं जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यालय के कर्मी पर पैसा लेकर ईलाज का आरोप लगाया है।
इस बाबत सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यालय के कर्मी अजय झा की माने तो भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के आने की सूचना मिली जिसके बाद उनके पास गए और उनका परिचय पूछे और कहे आपके बारे में पूर्व मंत्री आलोक रंजन भी फोन किए थे आप आ रहें है जिसपर जिलाध्यक्ष आग बबूला हो गए और कहने लगे हम किसी के परिचय के मोहताज नही है। इसके बाद मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे l। इस दौरान उनके साथ एक और व्यक्ति था। दोनो मिलकर हमको गाड़ी पर बैठाने लगे।किसी तरह अपनी जान बचा पाए। इतना ही नही घर आकर मारने का धमकी देते गए।
वहीं इस बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष की माने तो बहुत दिनों से एनसीडी कार्यालय में पैसा लेकर फिजियोथेरेपी करने का सिकायत मील रहा था। जिसके बाद मरीज बनकर फिजियोथेरेपी कराने गए। जिसके बाद एक हजार रूपया का ईलाज के बदले मांग किया गया। नही देने पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप जिलाध्यक्ष ने कर्मी पर लगाया।
Subscribe to my channel



