एंटी नार्कोटिक्स एसओजी सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तीन गिरफ्तार
एंटी नार्कोटिक्स एसओजी सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तीन गिरफ्तार

एंटी नार्कोटिक्स एसओजी सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तीन गिरफ्तार
50 किलो गांजा, स्वफि्ट डिजायर कार और एक मोबाइल बरामद
फिरोजाबाद थानां शिकोहाबाद। एंटी नार्कोटिक्स, एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त तीन अंतरर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 किलो 582 ग्राम गांजा, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गये तीनों गांजा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएसएक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रंखला में थाना पुलिस के साथ एसओजी, सर्विलांस और नार्कोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को भूड़ा नहर पुल से डाहिनी पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर बने ड्रेनेज के पास से मंगलवार दोपहर सवा चार बजे गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 50 किलो 582 ग्राम गांजा, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक मोबाइल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ने पकड़े गये तीनों तस्करों के नाम दीपचंद्र गुर्जर उर्फ दीपू पुत्र कंचन सिंह निवासी मोहल्लाअपना नगर पाली खेड़ा थाना हाईवे जनपद मथुरा, अंकेश कुशवाहा पुत्र छोटेलाल निवासी उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद झांसी, बब्लू बुरडी पुत्र देवराज बुरडी निवासी ग्राम प्रधानीपुट गोलरू थाना पड़ुआ जनपद कौरापुट उड़ीसा बताया है। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गये तीनों तस्करों के खिलाफएनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत तीनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
गांजा तस्करों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक अनिलकुमार, एंटीनार्कोटिक्स यूनिट आगरा जोन आगरा निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, निरीक्षक अनूप कुमार भारतीय एसओजी प्रभारी,अनुज राणा सर्विलांस प्रभारी के साथ उनकी टीम मौजूद रही।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



