समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बृजेश सिंह पटेल ने माता शैलपुत्री की आरती की
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बृजेश सिंह पटेल ने माता शैलपुत्री की आरती की
नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की प्रथम आरती जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पंचायत बृजेश सिंह पटेल ने की
आरती की बृजेश पटेल ने कहा माता शैलपुत्री पूर्व जन्म में प्रजापति दक्ष की पुत्री सती थी उनका विवाह भगवान शंकर से हुआ था लेकिन इस विवाह से प्रजापति दक्ष नाराज थे और उन्होंने महायज्ञ कराया जिसमें सभी देवी देवताओं को पूछा गया किंतु भगवान शंकर को निमंत्रण नहीं दिया गया इस वजह से भगवान शंकर जी सती को वहां जाने से रोक रहे थे लेकिन वह नहीं मानी और चली गई जब उनका अपमान हुआ तो उन्होंने अपने योग से अग्नि प्रवाहित कर जलकर भस्म हो गई इससे नाराज भगवान शिव शंकर जी ने यज्ञ को ध्वस्त कर दिया उसके बाद माता सती का जन्म पर्वत राज हिमालय के यहां हुआ इस वजह से उनमें नदी तालाब पर्वत सागर सभी विद्यमान थे उनके हाथ में त्रिशूल जो तीन कल का प्रतीक और दूसरे हाथ में कमल जो शांति और प्रेम का प्रतीक है उनकी पूजा अर्चन करने से सभी को सुख शांति वैभव और धन की प्राप्त होती है