विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

चित्रकूट। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड सतना मध्य प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी एवं द हंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पहाड़ी ब्लाक के अरछा बरेठी में विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 500 लोग लाभान्वित हुए ।शिविर का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय ने रणछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर दीप जलाकर किया। इस मौके पर 25 लोग आंखों के ऑपरेशन हेतु चिन्हित किए गए ।जबकि 300 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसी तरह हंस फाउंडेशन सचल वहां में सभी प्रकार की जांच की गई स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज हेतु सुझाव दिए गए। विकास पथ सेवा संस्थान ने शिविर में आई महिलाओं व बालिकाओं को एप्पल जूस का वितरण किया। शिविर में पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण जानकारी दी, कहा कि महिला हिंसा और महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए सरकार प्रतिबंध है ,कभी कोई समस्या हो तो उन्होंने 112, 190 डायल कर सूचना देने की अपील किया और जागरूकता हेतु पम्पलेट भी बांटे गए । कार्यक्रम में थानाध्यक्ष सरधुआ दीपेंद्र सिंह, सेवा भारती के गुरु प्रकाश शुक्ला रोहिल अग्रवाल राज किशोर शिवहरे, विकास पथ सेवा संस्थान के प्रभाकर सिंह लवलेश पटेल भी मौजूद रहे। शिविर में आई चिकित्सक टीम को समाजसेवी रामदयाल त्रिपाठी ने साल ओढाकर सम्मानित किया। शिविर का सफल संचालन सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव पाठक ने किया। शिविर के आयोजक सभी अतिथियों ,सहयोगियों , चिकित्सकों व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया ।शिविर के सफल आयोजन में गांव के प्रधान अनिल यादव युवा समाजसेवी अनिल त्रिपाठी विपुल मिश्रा लंगड़ा यादव सुनील यादव विशंभर यादव हर्षवर्धन यादव शारदा प्रसाद महेंद्र सिंह चंद अनिल उदित ज्ञानचंद यादव सूबेदार रामचरित यादव राजकुमार यादव ज्ञानचंद श्याम सुंदर यादव विजयपाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शालिग्राम विश्वकर्मा सीताराम अलखनारायण आदि का सराहनीय योगदान रहा । शिविर के दौरान चिकित्सा टीम में डॉक्टर शादाब डॉक्टर रामेश्वर भीष्म शुक्ला गौरव त्रिपाठी ने मरीजों का सफल स्वास्थ्य परीक्षण किया।
Subscribe to my channel


