जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील मऊ में सम्पूर्ण समाधन दिवस का आयोजन किया गया
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील मऊ में सम्पूर्ण समाधन दिवस का आयोजन किया गया

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील मऊ में सम्पूर्ण समाधन दिवस का आयोजन किया गया*
जिलाधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला की उपस्थिति में तहसील सभागार मऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील मऊ के जोरवारा हल्का के लेखपाल फूलचंद द्वारा चकरोड की माप न किए जाने की समस्या प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी मऊ को निर्देश दिए की तत्काल इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए।
जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने निस्तारण रजिस्टर मंगाकर गत संपूर्ण समाधान दिवस की समस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता की भी जांच की गई ।
संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मऊ श्री राकेश कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ श्री जयकरन सिंह, तहसीलदार मऊ श्री विजय यादव, बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल धर्मान, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, उप कृषि निदेशक श्री राजकुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार मऊ श्री विवेक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
*जिला संवाददाता पं राजा पांडेय की खास रिपोर्ट*
Subscribe to my channel

