ग्राम पंचायत भंभेट कालोनी बस्ती पहुंचने के लिए आम रास्ता नहीं ग्रामीण परेशान
ग्राम पंचायत भंभेट कालोनी बस्ती पहुंचने के लिए आम रास्ता नहीं ग्रामीण परेशान

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
ग्राम पंचायत भंभेट कालोनी बस्ती पहुंचने के लिए आम रास्ता नहीं ग्रामीण परेशान
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लाक रामनगर थाना राजापुर चित्रकूट अंतर्गत भभेट ग्राम वासियों ने बताया रास्ते की मांग की थी चक मार्ग नंबर 1252तहसील भी गए जिला मुख्यालय भी गए लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है आखिर इन ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण क्यों नहीं हो रहा क्या बात है जनपद क जिम्मेदार क्यों नहीं ध्यान दे रहे कब तक बनेगा आम रास्ता कब समस्या दूर होगी ग्रामीणों की सोचने वाली बात है विद्यालय पड़ता है बस्ती में वहां छोटे-छोटे बच्चों को पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वीडियो पर साफ-साफ देख सकते हैं ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से मांग किया है तत्काल प्रभाव से हमारी रास्ता बनवाई जाए सभी ग्रामवासी जनपद की जिम्मेदारों के सदैव भारी रहेंगे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


