Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम

Spread the love
unnamed

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद-चित्रकूट द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 08 नवम्बर 2023 दिन बुधवार को गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय कर्वी चित्रकूट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोकनृत्य (फोकडांस) लोकगीत (फोकसांग) कहानी लेखन फोटोग्राफी पोस्टर भाषण विधाओं में समस्त जनपद के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय श्री आर0के0 सिंह पटेल सांसद बांदा / चित्रकूट की उपस्थिति में समारोह पूर्वक किया गया है, इस अवसर पर सांसद महोदय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में रचनात्मकता के साथ अपनी कला और अपनी संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिलता है, कार्यक्रम में उपस्थित श्री पंकज अग्रवाल अध्यक्ष कोपरटिव बैंक बांदा, श्री शाक्ति प्रताप तोमर सांसद प्रतिनिधि, प्राचार्य श्री डॉ विनय कुमार चौधरी, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री विजय कुमार, भाजपा नेता श्री शिवाकान्त पांडेय आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। श्री शैलेश कुमार उपाध्याय जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रुप रेखा प्रस्तुत की गई।
परिणाम-
लोकनृत्य समूह- आकांक्षा सैनी ग्रुप गो०तु०द०राज०महाविद्या० (प्रथम) बबली ग्रुप कर्वी (द्वितीय) आराध्या ग्रुप पहाडी (तृतीय)।
लोकनृत्य एकल- वर्षा सिंह कर्वी प्रथम, बानू गुजराल रामपुर माफी द्वितीय, नेहा देवी कपसेठी तृतीय।
लोकगीत समूह- आर्चना ग्रुप गोठतुव्यराज०महाविद्या० (प्रथम), राजकीय हाईस्कूल भरतकूप (द्वितीय), (तृतीय)।
लोकगीत एकल-आकांक्षा गुप्ता सीतापुर प्रथम, काजल ओझा एसडीएम कालोनी, कामाक्षी कर्वी संयुक्त रुप से द्वितीय, सोनल तिवारी सीतापुर तृतीय।
फोटोग्राफी-प्रांशु केसरवानी प्रथम, सूयश कुमार द्वितीय, अंकित पटेल तृतीय।
भाषण- नंदिनी शुक्ला मानिकपुर प्रथम, आयुषी शुक्ला पहाडी द्वितीय, कोमल शिवहरे मानिकपुर तृतीय।
पोस्टर – आवेश सिंह प्रथम, शालिनी देवी द्वितीय, रज्जू तृतीय
कहानी लेखन-रुची सिंह प्रथम, जानकी देवी द्वितीय, शिक्षा गुप्ता तृतीय।

विजेता कलाकारों को जिला विकास अधिकारी श्री राजकुमार त्रिपाठी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। निर्णायक मण्डल में श्रीमती कमला साहू, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, श्रीमती रुबी पाल और श्रीमती सीमा कुमारी रहे। श्री डॉ० वंश गोपाल जी ने संचालन किया। इस अवसर पर श्री कामता प्रसाद यादव पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्री क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री उदयभान, श्री अखण्ड प्रताप, श्री केशन, श्री श्याम सुन्दर, श्री डॉ धर्मेन्द्र, श्री डॉ० श्री राजेश कुमार पाल एवं समस्त स्टाफ गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय, श्री सिद्वार्थ निगम कनिष्ठ सहायक, कु० वेदिका पाण्डेय महिला मंगल दल भौरी मानिकपुर और श्री राजीव कुमार युवक मंगल दल भौरी मानिकपुर और श्री राजीव कुमार युवक मंगल दल
जमहिल पहाडी, श्री रमेश सूर्यपाल, श्री छोटेलाल, श्री महेश प्रसाद, श्री कृष्ण कुमार आदि पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अन्त में श्री शैलेश कुमार उपाध्याय जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*जिला संवाददाता पं0 राजा पांडेय की खास रिपोर्ट*

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com