Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

तीन दिवसीय 23 वीं जनपदीय स्काउट और गाइड रैली 2023 एवं सर्वोत्तम कैडेट प्रतियोगिता 2023 का समापन

तीन दिवसीय 23 वीं जनपदीय स्काउट और गाइड रैली 2023 एवं सर्वोत्तम कैडेट प्रतियोगिता 2023 का समापन

Spread the love

चित्रकूट-श्री महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज खंडेहा चित्रकूट में चल रही तीन दिवसीय 23 वीं जनपदीय स्काउट और गाइड रैली 2023 एवं सर्वोत्तम कैडेट प्रतियोगिता 2023 का समापन आज दिनांक 9 नवंबर 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट संतोष कुमार मिश्रा द्वारा किया गया ।समापन के अवसर में जिला विद्यालय चित्रकूट ने सभी विजेता टीमों व सहयोगी शिक्षकों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित कर सभी स्काउट गाइड एवं शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया किया, उन्होंने अपने संबोधन में कहा की स्काउट गाइड कार्यक्रम छात्रों व शिक्षकों के लिए पाठ्य सहगामी क्रिया के रूप में निर्धारित किया गया है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना व समाज सेवा की भावना का संचार किया जाता है ,साथ ही छात्रों के अंदर साहस स्वावलंबन एवं धैर्य का विकास किया जाता है ।संयोजक प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार सिंह ने समापन अवसर के मुख्य अतिथि एवं रैली के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को अपने परिणाम इंतजार था जिसे जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रेमचंद द्वारा प्रस्तुत किया गया। रैली के सामूहिक प्रतियोगिता में सभी टीमों में सर्वाधिक 191 अंक प्राप्त कर पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर की जूनियर स्काउट टीम प्रथम स्थान एवं कृषक इंटर कॉलेज भौंरी की सीनियर गाइड टीम 188 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्री गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज कर्वी की सीनियर गाइड टीम 184 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। संवर्गवार परिणाम मैं नगर स्तर माध्यमिक सीनियर स्काउट में श्री गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज कर्वी प्रथम तथा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी द्वितीय स्थान । नगर माध्यमिक जूनियर स्काउट में पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर प्रथम स्थान एवं चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी द्वितीय स्थान। नगर माध्यमिक सीनियर गाइड में जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी प्रथम स्थान। नगर बेसिक जूनियर स्काउट में ब्रह्मचर्य शिक्षा निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्वी प्रथम स्थान । तहसील स्तर माध्यमिक सीनियर स्काउट में बजरंग इंटर का सपहा प्रथम स्थान व आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर द्वितीय स्थान तथा महर्षि वाल्मीकि इ0का0खंडेहा तीसरे स्थान पर रहा। तहसील स्तर माध्यमिक सीनियर गाइड में कृषक इंटर कॉलेज भौरी प्रथम स्थान व महर्षि बाल्मिक इंटर कॉलेज खंडेहा द्वितीय स्थान पर एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर तृतीय स्थान पर रही। ब्लॉक बेसिक जूनियर स्काउट में डॉ भीमराव अंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरवारा प्रथम स्थान पर रहे। सर्वोत्तम कैडेट प्रतियोगिता जो व्यक्तिगत प्रतियोगिता थी उसमें स्काउट संवर्ग में कृष्णा कक्षा 9 सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर प्रथम स्थान पर, सत्यम 11 श्री गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज कर्वी द्वितीय स्थान एवं आशीष कुशवाहा कक्षा 9 सेठ राधा कृष्ण पौद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर तृतीय स्थान पर रहे। वही गाइड संवर्ग में प्रेरणा यादव कृषक इंटर कॉलेज भौरी प्रथम स्थान , किरण देवी श्री गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज कर्वी द्वितीय स्थान व प्राची कृषक इंटर कॉलेज भौरी तृतीय स्थान पर रहे। यह विजेता अब प्रदेश स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। डॉ राजेश सिंह ने रैली के समापन पर सफल संचालन में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों सहयोगियों की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मइयादीन पटेल एवं रामस्वरूप सिंह दोनों सेवानिवृत्ति शिक्षकों को स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन मइयादीन पटेल एवं जिला सचिव सुरेश प्रसाद ने किया ।इस अवसर पर प्रदीप पांडेय वरिष्ठ सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय चित्रकूट, प्रेमचंद जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, आराधना सिंह जिला ट्रेनिंग कमिश्नरी गाइड ,शहनाज बानो जिला संगठन कमिश्नर गाइड, हरिहरनाथ सिंह जिला ट्रेनिंग काउंसलर, सीताराम सिंह, श्याम बिहारी सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुशील सिंह ,सुधाकर सिंह ,संजय, अवधेश यादव, डॉ गौरी, दीपिका बरनवाल ,रामदयाल ,जानकी शरण, ललित यादव ,आशीष साहू ,आदि रैली को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किये। बेहतर व्यवस्था देने में विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह रतीभान सिंह, शिवानंद सिंह, अवधेश कुमार मिश्रा ,छोटू हमराही, मुन्ना खान ,अंजनी गुप्ता ,यशवंत सिंह सहित अनेकों शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
सुरेश प्रसाद
जिला सचिव

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com