आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर डीएम वैभव चौधरी एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा छठ घाटों का किया निरीक्षण
आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर डीएम वैभव चौधरी एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा छठ घाटों का किया निरीक्षण

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर डीएम वैभव चौधरी एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा छठ घाटों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को दिए कई निर्देश।
*एंकर :-* आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ सफाई को लेकर आज शुक्रवार को डीएम वैभव चौधरी,एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा मत्स्यगंधा स्थित मत्स्यगंधा झील के घाटों का निरीक्षण किया।घाटों के निरीक्षण में डीडीसी,एसडीओ प्रदीप झा,सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।साथ ही साथ नगर निगम के अधिकारी और उपमेयर गुड्डू हयात ,मोहन कुमार भी मौजूद थे।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने ने अपने अधिकारियों को घाट की साफ सफाई को लेकर कई निर्देश भी दिए।
घाटों के निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी वैभव चैधरी ने मीडिया से कहा कि घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है मेरे और एसपी साहब के द्वारा संयुक्त रूप से।और सभी ऑफिसर भी साथ में है इससे संबंधित। जहां भी छठ घाट खतनाक होंगे वहां बेरी केटिंग और लाल कपड़े लगाए जाएंगे साथ ही साथ एसडीआरएफ और गोताखोड़ की भी प्रयिनियुक्ति की जाएगी।जहां जहां घाट की सफाई की आवश्यकता होगी वहां वहां सफाई भी करवाई जाएगी ।इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।साथ ही साथ लाइटिंग की व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी इससे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
वहीं एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा की माने तो प्रत्येक घाटों पर फोर्स और मजिस्ट्रेट का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा। साथ ही साथ जो रास्ते होंगे वहां पर भी पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी और वन वन टू की गाड़ियां भी लगातार एक्टिव रहेगी।वैसे घाट जो बहुत खतरनाक होगी उन घाटों पर प्रतिबंध रहेगी।और वैसे घाटों पर चौकीदार या कोई भी कर्मी का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा जो वैसे घाटों पर छठ करने से रोकेंगे।उन्होंने ये भी कहा कि वैसे घाटों पर जहां पानी ज़्यादा रहेगी वहां बेरी केटिंग करवाया जाएगा।
Subscribe to my channel



