बाँदा जनपद के अतर्रा में क्षेत्राधिकारी अतर्रा सियाराम के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया
बाँदा जनपद के अतर्रा में क्षेत्राधिकारी अतर्रा सियाराम के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा जनपद के अतर्रा में क्षेत्राधिकारी अतर्रा सियाराम के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। जहां मुख्य रूप से लगे सीसी टीवी कैमरे को चेक किया गया और अलार्म को भी परखा गया। बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की गई और उनको बिना वजह मौजूद न रहने की हिदायद दी। इस अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक शाखा, यूनियन बैंक शाखा, इलाहाबाद बैंक शाखा, बैंक आफ बड़ौदा शाखा, ग्रामीण बैंक शाखा पर पहुंचकर मौजूद उपभोक्ताओं से पूछताछ की गई। बिना मास्क दिखे लोगों को फटकार लगाई। भीड़ वाले स्थान को देख दूरी का पालन किये जाने का निर्देश दिया।
स्टेट बैंक मैनेजर ने बताया कि पुलिस के सहयोग से बैंक परिसर में खड़े बेवजह लोगों को बैंक से बाहर जाने को कहा गया। साथ ही बैंक की व्यवस्था का जायजा लेकर सुरक्षा पर भी विचार विमर्श किया।
एसपी अभिनंदन की ओर से प्रभारी/थानाध्यक्षों को प्रतिदिन सघनता के साथ चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को क्षेत्राधिकारी अतर्रा सियाराम ने थाना क्षेत्र में प्रभारी/थानाध्यक्षों की टीम के साथ सघनता के साथ चेकिंग की। बैंक में नजर आए संदिग्ध लोगों से आने का कारण पूछा और तलाशी ली गई। परिसर के बाहर खड़े संदिग्ध वाहनों के कागजात भी जांचे गए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों से सुरक्षा उपकरणों के संबंध में जानकारी ली।
Subscribe to my channel



