राष्ट्रीय ब्राह्मण क्रांतिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित राजा पांडेय का भंडारा आज से प्रारंभ हुआ
राष्ट्रीय ब्राह्मण क्रांतिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित राजा पांडेय का भंडारा आज से प्रारंभ हुआ

*राष्ट्रीय ब्राह्मण क्रांतिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित राजा पांडेय का भंडारा आज से प्रारंभ हुआ आज 10/10/0 23 को चित्रकूट परिक्रमा मार्ग पर वानर सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ*
पूरा मामला चित्रकूट जनपद शिवरामपुर का है जहां पर राष्ट्रीय ब्राह्मण क्रांतिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित राजा पांडेय ने विगत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पांच दिवसीय निशुल्क भंडारा करते हैं आज चित्रकूट परिक्रमा मार्ग पर वानर सेवा कर आरंभ किया गया वहीं आपको बता दें कि कल पेंड्रा चौराहा एमपी में रहेगा सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उसके अगले दिन खड़े हनुमान मजगावा के आगे 10 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा इसके आगे शनि देव मंदिर सतना में 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा इसके आगे दिन 14 तारीख को बाबा तालाब मैहर में विशाल भंडारा पद यात्रियों के लिए दवाई के साथ-साथ तमाम सुविधाएं भी मौजूद रहती हैं जिला प्रभारी कुशल प्रसाद चतुर्वेदी प्रांशु पांडे राम औतार जिला उपाध्यक्ष तमाम कार्यकर्ता बंद मौजूद रहेंगे चित्रकूट से मैहर तक पांच दिवसी निशुल्क भंडारा
*जिला संवाददाता पं राजा पांडेय ब्यूरो चीफ चित्रकूट*
Subscribe to my channel



