स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत
स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत

स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत “स्वच्छता और हमारा जीवन “निबंध प्रतियोगिता में ज़िले में चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय रेरुवा रामनगर का छात्र सोमनाथ मिश्रा को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में श्रीमान जिला न्यायाधीश आदरणीय श्री विकास कुमार प्रथम जी एवं श्री मान अपर ज़िला जज आदरणीय श्री फर्रुख इनाम सिद्दीक़ी जी द्वारा दिनांक 11/10/2023को पुरस्कृत किया गया ।पुरस्कार कार्यक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक,ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे ।
पुरस्कृत छात्र की उपलब्धि पर बधाई देने व पुरस्कृत करने हेतु श्रीमान खण्ड विकास अधिकारी रामनगर श्री शैलेन्द्र सिंह जी व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नागेश्वर प्रसाद जी ने उच्च प्रा वि रेरुवा पहुंचे । आगंतुकों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने रोली कुमकुम लगाकर पुष्पगुच्छ देकर किया। श्रीमान खण्ड विकास अधिकारी व श्रीमान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ सामान्य ज्ञान की पुस्तक, कापी पेन देकर पुरस्कृत किया व बधाई दी। श्रीमान खण्ड विकास अधिकारी ने विद्यालय के गुरुजनों तथा बच्चों की सराहना करते हुए पूरे विद्यालय के स्वच्छ परिवेश व शैक्षिक माहौल की भूरि भूरि प्रसंशा की और कहा कि हर विद्यालय को इसका अनुसरण करना चाहिए जिससे ब्लाक का नाम हो और प्रेरक बने। खंड शिक्षा अधिकारी जी ने कहा कि उच्च प्रा वि रेरुवा हमारे ब्लाक की शान है। इस विद्यालय ने शिक्षा व शिक्षणेत्तर कार्यों में प्रतिभाग करते हुए अपना स्थान बनाया है। हम विद्यालय के सभी छात्रों एवं गुरुजनों को बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि इसी प्रकार उन्नति करते रहें।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश पांडेय जी ने बच्चों व शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि हमें अपने शिक्षक साथियों की कर्मठता पर गर्व है और बच्चो को ढेर सारी बधाई है। विद्यालय में प्र अ शिवपूजन शुक्ला, स अ शिवभूषण त्रिपाठी, स अ शैलेन्द्र कुमार , अनुदेशक पीयूष त्रिपाठी, राजेश कुमार मिश्र, रमेश कुमार वर्मा कार्यरत हैं और सभी ने मिलकर गांव में शिक्षा की अलख जगाई है गांव के अभिभावकों ने प्राथमिक विद्यालय रेरुवा एवं जुनियर विद्यालय के सभी शिक्षको की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षको की लगन और कर्मठता से हमारे गांव में शिक्षा बहुत ही अच्छी चल रही है। पुरस्कार और बधाई कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह जी पूर्व प्रधान श्री सन्तोष कुमार पांडेय सहित अनेक अभिभावक उपास्थित रहे।
धन्यवाद।
शिवभूषण त्रिपाठी
ब्लाक अध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर
Subscribe to my channel



