शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक पहुंचे सहरसा
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक पहुंचे सहरसा

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक पहुंचे सहरसा
सुभाष जी ब्यूरो चीफ सहरसा बिहार
सहरसा आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हरकंप मच गया. सुबह होते ही विद्यालय में विधि व्यवस्था निरीक्षण के लिए रवाना हुए. वहीं अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक ने कई स्कूलों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिले के मनोहर हाई स्कूल, मनोहर मध्य विद्यालय, जिला गर्ल्स हाई स्कूल सहित बैजनाथपुर स्थित मनोहर उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय का निरीक्षक करते हुए शिक्षकों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए। वहीं के के पाठक ने बच्चों को ड्रेस पहन कर स्कूल आने की हिदायत दी. साथ ही उन्होंने ड्रेस पहनकर नही आने वाले छात्रों को स्कूल से नाम काटने का निर्देश दिए. हालांकि जिन स्कूलों में उनको निरीक्षण के लिए जाना था वहां पूर्व से ही सारी तैयारियां कर ली गई थी. वहीं मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में बच्चे पढ़ाई के लिए तिरपाल पर बैठे नजर आए. वहीं अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक निरीक्षण के बाद मधेपुरा के लिए प्रस्थान किए।
Subscribe to my channel



