खेलने के दौरान नहर के पानी में डूबने से 1 साल तीन महीने की बच्चे की हुई मौत
खेलने के दौरान नहर के पानी में डूबने से 1 साल तीन महीने की बच्चे की हुई मौत

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* खेलने के दौरान नहर के पानी में डूबने से 1 साल तीन महीने की बच्चे की हुई मौत।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से है जहां आज सोमवार 24 अप्रैल को नहर के पास खेलने के दौरान एक साल तीन महीने के बच्चे का पैर फिसल गया जिससे नहर के पानी में डूबने से मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।घटना जिले के सौरबाजार थानां अन्तर्गत कांप पश्चिम गांव की बतायी जा रही है।वहीं सौरबाजार थानां की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज जांच में जुट गयी।
जानकारी हो कि दिलखुश कुमार का पुत्र शिवम कुमार जिसकी उम्र एक साल तीन महीने का बताया जा रहा है जो सौरबाजार थानां अंतर्गत कांप पश्चिम का रहने वाला था।बच्चा नहर के किनारे खेल रहा था उसी दौरान बच्चे का पैर फिसल गया और गहड़ा पानी में चले गया जिससे उक्त बच्चे की डूबने से मौत हो गयी।
मृतक बच्चे के चाचा आशीष कुमार यादव ने बताया कि आज सोमवार को शिवम कुमार मेरा भतीजा नहर के किनारे खेल रहा था।हमलोग नहीं देखे थे।जब हमलोग बच्चे को खोज रहे थे तो कुछ महिला बतायी की यहीं तो खेल रहा था।उसके बाद खोजने लगे।खोजने के दौरान उसका कपड़ा पानी में दिखाई पड़ा तो उसको पानी से बाहर निकाले तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।अभी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आये हैं।
वहीं सौरबाजार थानां अध्य्क्ष राजेश कुमार ने बताया कि पानी वाला गढ़ा में बच्चे की डूबने से मौत हुई है।बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है।
Subscribe to my channel


