अपराधियों की गोली से घायल पंच की ईलाज के दौरान मौत
अपराधियों की गोली से घायल पंच की ईलाज के दौरान मौत

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* अपराधियों की गोली से घायल पंच की ईलाज के दौरान मौत। सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां आज गुरुवार 19 अक्टूबर को जख्मी की मौत को लेकर अक्रोषित परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में घण्टो सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत थानां चौक पर सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया।अक्रोषित लोगों की मांग थी मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दें सरकार और गोली मारने वाले अपराधी की अभी तक क्यों नहीं गिरफ्तारी की गई है।जबकि घटना का तीन दिन हो चुका है।इसी मांग को लेकर अक्रोषित परिजनों के द्वारा सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया गया।वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर अक्रोषित लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर सड़क जाम को जाम से मुक्त करवाया।
दरअसल मामला था बीते 16 अक्टूबर को बेखोफ बाइक सवार अपराधियों ने सहरसा से घर जा रहे बंटी सिंह नामक युवक को लूट के दौरान जिले के सोनवर्षा कचहरी थानां अंतर्गत दिवारी नहर के पास सीने में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।जख्मी को परिजनों के द्वारा निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया था।जहां आज जख्मी बंटी की मौत हो गयी।इसी मामले को लेकर अक्रोषित परिजन सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन।
वहीं जाम स्थल पर पहुंचे सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि परसों लक्ष्मण सिंह उर्फ बंटी सिंह को गोली लगी थी जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई।आज मृतक के परिजन और ग्रामीणों के द्वारा मुआवजा को लेकर सड़क जाम किया था।अक्रोषित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया है और परिजनों को आश्वासन दिया गया है जो बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Subscribe to my channel



