दुकानदारों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन ने जिला परिषद की जमीन में अवस्थित कटरा को अतिक्रमण मुक्त कराया
दुकानदारों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन ने जिला परिषद की जमीन में अवस्थित कटरा को अतिक्रमण मुक्त कराया

दुकानदारों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन ने जिला परिषद की जमीन में अवस्थित कटरा को अतिक्रमण मुक्त कराया।
कटिहार प्राणपुर लाभा एनएच 81 सड़क बस्तौल चौक पर भाकपा माले ने जिला परिषद की जमीन पर अवस्थित दुकानदारों को उजाड़ने आए न्यायालय के आदेश पर प्रशासन का जमकर विरोध किया। आक्रोशित भाकपा माले के नेता ने दर्जनों की संख्या में रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ हाय हाय,सीओ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए टायर जलाकर घंटों नारेबाजी की। गरीबों का दुकान को उजरने नहीं देने को लेकर लगातार तीन घंटे तक रोड जाम लगा रहा। इधर प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करने में जुटे थे।आकर्षित लोगों को थाना अध्यक्ष अमजद अली, अंचलाधिकारी रत्नेश मोहन द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर रोड जाम हटवाया। इधर रोड जाम के कारण कटिहार बस्तौल एवं बस्तौल प्राणपुर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार खड़ी होने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। विदित हो की बस्तौल चौक पर जिला परिषद की जमीन में बीआरजीएफ योजना के तहत 2005 में कटरा का निर्माण कार्य हुआ था।19 वर्ष बीत जाने के बाद भी कटरा का आवंटन दुकानदारों को नहीं हो सका था। पिछले दिनों डीसी द्वारा क्षेत्र भ्रमण में निर्मित कटरा को अतिक्रमित देख प्राणपुर अंचल अधिकारी को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। डीडीसी के आदेश का पालन करते हुए कटरा अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल अंचलाधिकारी द्वारा की गई।न्यायालय के आदेश के बावजूद कटरा अतिक्रमण मुक्त करने में हो रही परेशानी को लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिला परिषद की जमीन पर अवस्थित दुकानदारों ने बताया कि डीडीसी का निर्देश का अनुपालन हो इसका हम लोग विरोध नहीं करेंगे।लेकिन जिला परिषद की जमीन पर जितनी दुकान हैं सभी को हटाया जाए। विशेष कर खास लोगों को चिन्हित कर हटाने को लेकर काफी विरोध का सामना प्रशासन को करना पड़ा। अंचलाधिकारी ने बताया कि बीआरजीएफ योजना से निर्मित कटरा के आगे अवैध रूप से दुकानदारों ने गुमटी लगाकर अतिक्रमित कर रखा था। जिसे मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि कुल 15 दुकानदार अवैध रूप से अवस्थित थे। जिसमें आधा दर्जन दुकानदारों का गुमटी हटा कर अतिक्रमण मुक्त किया गया तथा शेष बचे दुकानदारों को हटाने की प्रक्रिया जारी है। थाना अध्यक्ष अमजद अली एवं जिला परिषद के सहायक अभियंता रोहित कुमार सहित जिला एवं प्राणपुर थाना के दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।
Subscribe to my channel

