विराट कवि सम्मेलन सम्मान एवं पुस्तक विमोचन का हुआ आयोजन
विराट कवि सम्मेलन सम्मान एवं पुस्तक विमोचन का हुआ आयोजन

*शिकोहाबाद के आवास विकास कालौनी में विराट कवि सम्मेलन सम्मान एवं पुस्तक विमोचन का हुआ आयोजन*
पूरा मामला आवास विकास कालौनी शिकोहाबाद से जुडा हुआ है
आज दिनांक 1 10 2023 को
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद आवास विकास कालोनी स्थित मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान हॉल में अल्फाज अदबी अंजुमन शिकोहाबाद के तत्वाधान में कविवर डाॅ कप्तान सिंह संघर्षी की पुस्तक गीत प्रसून का विमोचन एंव विराट कवि सम्मेलन एंव सम्मान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ रामकैलाश याादव एंव विशिष्ट अतिथि डाॅ पीएस राना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रवीर जैन ने की।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में माँ ज्ञानदात्री महासरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप , धुप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्वागत के क्रम में आयोजक डाॅ कप्तान संघर्षी संयोजक इंजी प्रतीक संघर्षी एंव डाॅ निर्दोष कुमार प्रेमी ने सभी आये हुये अथितियों एंव कवियों को स्मृति चिन्ह एंव शाॅल उडाकर स्वागत एंव सम्मान किया। कार्यक्रम में जिले एंव विभिन्न जिलों से आये कवियों ने सम्मेलन में अपनी कविताओं से श्रोताओं को आनंदित किया। कार्यक्रम में कविवर डाॅ कप्तान सिंह संघर्षी की पुस्तक गीत प्रसून का विमोचन अतिथियों व आमंत्रित कवियों के हाथों से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डाॅ अशोक अनुरागी ने किया।
इस दौरान कवि डाॅ कृपाराम कृपालु, प्रेमचन्द्र शाक्य, डाॅ पदमसिंह पदम, रविंन्द्र रंजन, ओमप्रकाश बेवरिया, विनोद राजयोगी, सतीश मधुप, हरिओम शाक्य विमल, उत्तम सिंह उत्तम, अनिल बेधडक, सृजन शीतल, प्रेमस्वरूप पारस, अपराजिता, प्रतीक संघर्षी, प्रसून संघर्षी, अक्षत निर्दोष प्रेमी बालकवि सहित सैकडों की संख्या में श्रोतागण एंव नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



