सेविका सहायिका ने 20 सुत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन पर बैठा हड़ताल का पहला दिन सैकड़ो संख्या में हैं
सेविका सहायिका ने 20 सुत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन पर बैठा हड़ताल का पहला दिन सैकड़ो संख्या में हैं

सेविका सहायिका ने 20 सुत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन पर बैठा हड़ताल का पहला दिन सैकड़ो संख्या में हैं
सुभाष जी संवाददाता सहरसा
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड में सेविका सहायिका के द्वारा राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल का पहला दिन सैकड़ो संख्या में पतरघट प्रखंड मुख्यालय में धरना देते धरना को संबोधित करते माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य सह सीटू के वरिष्ठ नेता कामरेड कुलानन्द यादव ने सेविका सहायिका के आन्दोलन को समर्थन करते हुए कहा केन्द्र की भाजपा सरकार मजदूर किसान जन विरोधी सरकार है सेविका सहायिका का मांग जायज है।
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए।
सेविकाओं को 25000 हजार एवं सहयिकाओ को 18000 प्रति माह मानदेय में बढ़ोतरी के बाद 50/ राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित राशि में वृद्धि के प्रावधान को पुनः स्थापित कर लागू किया जाए,
सुप्रीम कोर्ट का आदेश के आलोक में बिहार में ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। परफार्मेंस लिंक इंसेंटिव स्कीम (पीएलाई) के तहत प्रोत्साहन राशि 1500 प्रतिमाह भुगतान किया जाए, आंगनबाड़ी विकास समिति द्वारा पारित वाउचर को ही मान्यता दी जाए।सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंभा कुमारी सचिव सरिता कुमारी,संगीता कुमारी,किरण कुमारी,सबनम आरा,लता कुमारी रहुआ,एवं सेविका,सहायिका
आदि मौजूद थें।
Subscribe to my channel

