एलएनटी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मजदूर परेशान नहीं मिल रही मजदूरी
एलएनटी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मजदूर परेशान नहीं मिल रही मजदूरी

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
एलएनटी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मजदूर परेशान नहीं मिल रही मजदूरी
चित्रकूट राजापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरसूई में एल&टी प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे श्रमिक भाइयों को नही दी जा रही है उनको उनकी मजदूरी।
ठेकेदार अजय नायर व पार्टनर शिवानी मिलकर लगभग 25 से 30 लाख रुपए किए हजम और श्रमिक भाइयों के भविष्य निधि पीएफ ( provident fund ) भी 2 वर्षों से नहीं दिया गया । जो सरकार द्वारा श्रमिकों को दिया जाता है अपनी मजदूरी की मांग करने पर श्रमिको को जान से मारने की दी जा रहीं धमकी।
ठेकेदार साहब कहते है की मेरा रिश्तेदार आईजी है मेरा क्या करोगे नही दूंगा तुम्हारी मजदूरी, जहा जिसके पास तुम्हे जाना है चले जाओ।
आपको बता दे कि अलग अलग जनपद से आए श्रमिक भाई 2 वर्षो से कर रहे थे लगातार कार्य।
लेकीन ठेकेदार द्वारा कार्य कराने के बाद न उनकी मजदूरी दी गई न ही पीएफ का पैसा दिया गया ।
इस बात कि सूचना राजापुर थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार लेकीन थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा द्वारा 1 दिन का हवाला देकर ठेकेदार से रुपए दिलाने का दिया गया था सिर्फ और सिर्फ आश्वासन।
मजदूर भाई 1 दिन बाद पुनः पहुंचे राजापुर थाने पर श्रमिक भाईयो की नही लिखी गई रिपोर्ट और श्रमिको को थाने से भगा दिया गया।
निहायत ही गरीब मजदूर भाई दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर।
चित्रकूट शासन प्रशासन पर उठ रहे सवालिया निशान, चित्रकूट जिला प्रशासन से अब उठ रहा लोगों का विश्वास।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

