बच्चे बच्चे की लड़ाई में जाना एक युवक को पड़ा मंहगा
बच्चे बच्चे की लड़ाई में जाना एक युवक को पड़ा मंहगा

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बच्चे बच्चे की लड़ाई में जाना एक युवक को पड़ा मंहगा।युवक जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती।पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बच्चे बच्चे की लड़ाई में जाना एक युवक को पड़ा मंहगा।युवक को लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहां जख्मी इलाजरत है।घटना सदर थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन पार्क के समीप की बतायी जा रही है।वहीं जख्मी के परिजन सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक का नाम सुभम कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के कृषि कॉलोनी वार्ड नं 13 का रहने वाला बताया जा रहा है।बीते कल शनिवार देर शाम किसी बात को लेकर बच्चा बच्चा में लड़ाई हो रही थी उसी दौरान शुभम कुमार नामक युवक बच्चे बच्चे की लड़ाई को देखकर वहां पहुंचा और लड़ाई कर रहे बच्चे को समझा बुझाकर शांत करवा दिया और पुनः अपने घर वापिस आ गया।उसके बाद देर शाम फिर मयंक चौधरी नामक युवक शुभम कुमार नामक युवक को फोन कर बुलाया।और मारपीट करने लगा।मारपीट के दौरान युवक जख्मी हो गया।जिसे परिजनो के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां जख्मी युवक इलाजरत है।वहीं परिजनों के द्वारा इस घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं जख्मी की माँ संजू देवी की माने तो कल देर शाम बच्चा बच्चा में लड़ाई हो रहा था और मेरा लड़का गया लड़ाई छुड़ाने के लिए और लड़ाई शांत भी हो गया।उसके बाद वो लोग फिर कोरेक्स पीकर आया और फिर मेरे लड़के को फोन करके बुलाया और मारपीट करने लगा।जिसमें मेरा बेटा जख्मी हो गया।उसके बाद जब हम पहुंचे तो वो लोग भाग गया।उसके बाद अपने बेटे को लेकर सदर अस्पताल आये जहां इलाजरत है।
वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आवेदन अप्राप्त हॉ आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel
