डिग्रियों की फोटोकॉपी जलाकर युवाओं ने जताया विरोध
डिग्रियों की फोटोकॉपी जलाकर युवाओं ने जताया विरोध

बेरोजगार दिवस : डिग्रियों की फोटोकॉपी जलाकर युवाओं ने जताया विरोध
बेरोजगार दिवस : डिग्रियों की फोटोकॉपी जलाकर युवाओं
डिग्रियों की फोटोकॉपी जलाकर युवाओं ने जताया विरोध
आगरा एत्मादपुर समाज ने चाय बनाकर मनाया बेरोजगारी दिवस के मौके पर रविवार को युवाओं ने अपनी डिग्रियों की फोटोकॉपी जलाकर विरोध जताया। कांग्रेस पार्टी कचौड़ी चाय बनाकर बेरोजगारराष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया। यहां युवाओं ने कहा कि लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से देश परेशान है। वहीं ऊपर से पांच साल संविदा जैसे नियम जले पर नमक छिड़कने जैसा है। कांग्रेस पार्टी नगर अध्यक्ष संजय वर्मा के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने एत्मादपुर में चाय बनाकर विरोध जताया। यहां आजम मेवाती ने कहा कि बेरोजगारी के आंकड़े पिछले 45 वर्षो के चरम पर हैं। ऊपर से संविदा का नया नियम लाकर सरकार युवाओं-नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इस मौक। जबकि टीईटी पास मोअल्लिम रहबर ए उर्दू के आह्वान पर 4000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती व 69000 शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने अपनी डिग्रियों की फोटो कॉपी जलाकर विरोध जताया। तीन साल से लटकी चार हजार उर्दू भर्ती के अभ्यर्थी अब्दुल फरमान सिद्दीकी का कहना था कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश तक को नहीं मान रही है और अभी तक हमें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। यह बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जिसे बेरोजगार युवा सहन नहीं करेगा। यहां पांच साल संविदा का भी विरोध जताया गया। नगर अध्यक्ष संजय वर्मा, पंडित नवीन गर्ग, ठाकुर वीरु प्रधान, कुलदीप भारद्वाज, राधेश्याम यादव राम सिंह बघेल अर्जुन सिंह रोहित अनुपम दीक्षित, ईशु
मौजूद रहे।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



