नॉर्थ सेंट्रल मेंस यूनियन के पदाधिकारी ने एस सी आर एम यू शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि
नॉर्थ सेंट्रल मेंस यूनियन के पदाधिकारी ने एस सी आर एम यू शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि

*नॉर्थ सेंट्रल मेंस यूनियन के पदाधिकारी ने एस सी आर एम यू शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि*

आज दिनांक 19/09/2023 को NCRMU टूंडला की तीनों शाखाओ के सभी पदाधिकारियों ने भोजनवकाश के समय बीएलसी मोनिटोरींग सेंटर / टूंडला पर शहीद दिवस के अवसर पर पठानकोट के अमर शहीदो को शृद्धांजली अर्पित की गयी | NCRMU टूंडला की तीनों शाखाओ ने 19 सितंबर 1968 को पठानकोट मे एआईआरएफ़ के कामरेडों द्वारा अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय टोकन हड़ताल मे पुलिस की गोली से शहीद हुये कामरेड साथियो की याद मे दो मिनट का मौन रख कर उन्हे सम्मान पूर्वक श्रद्धांजली दी जिसका नेतृत्त्व शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी व सरदार सिंह ने किया | जिसमे भारी संख्या में कार्यरत रेल कर्मचारियों ने भाग लिया और उनके संघर्ष एंव बलिदान के बारे मे कर्मचारियो को अवगत कराया |
इस शहीद दिवस के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे : श्री जयकिशन अजवानी, सरदार सिंह यादव. सुनील कुमार सिंह. रंजीत कुमार , गजाला , मीना देवी ,अनीता देवी ,मो0 शकील , दीपक शर्मा . संजीव यादव, वशी अहमद व यश प्रताप मुख्य रूप से मोजूद रहे |
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



