कलयुगी पुत्र ने जीजा साथ मिलकर पिता की हत्या की।
कलयुगी पुत्र ने जीजा साथ मिलकर पिता की हत्या की।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
स्लग:-कलयुगी पुत्र ने जीजा साथ मिलकर पिता की हत्या की।
एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अन्तर्गत पिपरा थाना क्षेत्र में कलयुगी पुत्र ने अपने जीजा साथ मिलकर पिता की हत्या की थी जिसमें पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार करने की है।
पिपरा थाना क्षेत्र में बीते दिन एक अधेड़ व्यक्ति की गला रेत कर हत्या मामले में पुलिस ने चार खुलासा कर दिया।
हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार शख्स मृतक अधेड़ के बेटे और दामाद बताये जा रहे हैं।
SP, श्री शैशव यादव,जी ने बताया कि बीते दस सितंबर की शाम पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया माहे वार्ड नंबर-06-स्थित रामानंद मंडल के आम बगीचा में मिट्टी में दफनाया एक शव मिलने कि सुचना मिली थी।जिस के आलोक में पिपरा थानाध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह,अपने दलबल के साथ वहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
प्रथम दृष्टाया शव को देखने पर पाया गया कि मृतक की गला रेत कर हत्या कर मिट्टी में दफनया गया है।
मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत राजपुर बेला वार्ड-05-निवासी सूरत लाल मण्डल,के रूप में हुई।
पुलिस ने मृतक की पत्नी कौशल्या देवी के फर्द बयान पर दामाद विजय कुमार उर्फ महादेव मण्डल एवं पुत्र प्रकाश कुमार सहित अज्ञात स्कार्पियो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर-SDPO-कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में जांच शुरू की।
इस क्रम में पाया गया कि मृतक अधेड़ सूरत लाल मण्डल मानसिक रोगी थे।
जिसके कारण परिवार में अक्सर परेशानी बनी रहती थी।
आरोपी दामाद विजय के निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त कचिया, कुदाल, बाईक सहित खून लगा हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया है।
वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को यह बताया कि मृतक अक्सर घर का सामान चुरा कर कही अन्नत्र जगह बेच दिया करता था।
घर में भी अक्सर सभी सदस्यों को मारपीट और गली गलौज करता था। मृतक हत्या वाली रात भी साइकिल से मेला देखने के लिए निकला था।लेकिन वापस लौटा तो साइकिल बेच चूका था। इसको लेकर पहले परिवार में कहा सुनी हुई और फिर रस्सी से हाथ पैर बांधकर मृतक सूरत लाल मण्डल को अज्ञात स्कॉर्पियो में लाद कर घटना वाली जगह पर ले जाया गया।
जहां उसकी निर्मम हत्या कर मिट्टी में शव को दफना दिया गया।
Subscribe to my channel

