कोसी नदी के कटाव पीड़ितों के सहायतार्थ पूर्व विधायक किशोर कुमार ने किया भिक्षाटन
कोसी नदी के कटाव पीड़ितों के सहायतार्थ पूर्व विधायक किशोर कुमार ने किया भिक्षाटन

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* कोसी नदी के कटाव पीड़ितों के सहायतार्थ पूर्व विधायक किशोर कुमार ने किया भिक्षाटन
*एंकर :-* कोसी बांध के भीतर कोसी नदी के कटाव से विस्थापित एवं प्रभावित परिवार को सहायतार्थ आज नव निर्माण मंच के तत्वावधान में सहरसा के शंकर चौक – दलहान चौक – धर्मशाला रोड – महावीर चौक – कपड़ापट्टी – बाजार में नव निर्माण मंच के संस्थापक पूर्व विधायक किशोर कुमार के नेतृत्व में भिक्षाटन किया गया। इस विक्षाटन कार्यक्रम में नितेश दहलान, आशु शंघाई, सोनी दहलान, विकास खेतान और गिरधारी भीमसरिया ने नगर के व्यवसायियों से बढ़-चढ़कर सहयोग लिया। वहीं, आम लोगों ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए यथासंभव नकद रुपये के साथ साड़ी, बच्चों के कपड़े आदि दिए।
भिक्षाटन कार्यक्रम को लेकर किशोर कुमार ने बताया कि सहरसा नगर के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भागीदारी ली। इस दौरान कुल 19,951 रुपये सहयोग राशि के रूप में जमा हुए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है। नव निर्माण मंच जरुरतमन्द लोगों की मदद को हमेशा खड़ा रहा है और आज व्यापारियों ने यह सहयोग देकर पुण्य का कार्य किया है। बाढ़ पीड़ितों की मदद को सरकार में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए बार – बार आग्रह कर थक जाने के बाद हमने जन सहयोग से मदद के लिए आज लोगों के बीच गए। मैं आज खुद 28 वर्षों बाद लोगों की मदद और जन सहयोग की भावना को बढ़ाने के लिए भिक्षाटन किया।
Subscribe to my channel



