Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा : सावन महीना के अंतिम दिन गाजे बाजे के साथ महिला पुरुष ने कांवर यात्रा किया गया
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
केतार प्रखंड पंचायत लोहरगाड़ा ग्राम में ओम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व मे गाजे बाजे के साथ महिला पुरुष मेरौनी के सोन पांडा नदी से जाकर जल भरकर मंत्रोच्चारण कर कांवर यात्रा कर लोहरगाड़ा मेन रोड स्थित शिव मंदिर जल अभिषेक किया गया कांवड़ यात्रा में शामिल अमेरिका राम विश्वनाथ राम जय नाथ मेहता रामप्यारी राम रामप्रताप साहू बंधु चौधरी और सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे